Haryana Politics: बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल का पूर्व सांसद पर तंज, ‘आपको तसल्ली होगी कि आपकी सासंद दारु पीकर नहीं सोएगी’
बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती है. कुछ दिन पहले उन्होंने चौटाला परिवार पर जोरदार निशाना साधा था. वहीं अब उन्होंने पूर्व सांसद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Haryana News: हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल 18 जून को सिरसा में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर ऑन लाइन हुई. उन्होंने रैली में शामिल होने को लेकर कार्यकत्ताओं का धन्यवाद किया. इस दौरान एक कार्यकर्त्ता ने कहा कि पूर्व सांसद तो रात को शराब पीकर सो जाते थे पूर्व सांसद तो रात को शराब पीकर सो जाते थे. जिसके जवाब में सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि एक महिला होने के नाते अब आपको तसल्ली होगी कि सुनीता बहन दारु पीकर नहीं सोएगी.
दुग्गल ने आगे कहा कि यह पूर्व सांसद का व्यक्तिगत मामला हो सकता है. लेकिन उस पोजिशन पर रहकर जनता ने आपके ऊपर विश्वास जताया था, ऐसे में विश्वास को तोड़ा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं केवल ये एक सांसद होने के नाते नहीं कह रही.
‘कुर्सी किसी की बपौती नहीं’
सांसद सुनीता दुग्गल ने आगे बोलते हुए कहा कि विधायक, जिला परिषद चेयरमैन, सरपंच चाहे कोई किसी भी पद पर हो जनता ने उन्हें वहां तक पहुंचाया है. उनके साथ न्याय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती. एक जबरदस्त प्रतियोगिता विपक्षी विधायकों के बीच आ गई है. जनता जर्नादन है सब समझती है. वो ये भी जानती है कि कौन काम करने वाला है और कौन नहीं.
चौटाला परिवार पर भी साधा था निशाना
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कुछ दिन पहले चौटाला परिवार पर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि नाम के पीछे चौटाला लगा लेने से कोई गांव तरक्की नहीं कर जाता, इसके लिए काम करना पड़ता है. दुग्गल ने कहा कि सबको पता चौटाला गांव फेमस है. उसमे कम्युनिटी सेंटर भी नहीं था, अब हमारी सरकार वहां कम्युनिटी सेंटर बनवा रही है. इस दौरान दुग्ल मे कहा कि नाम के पीछे गांव का लिखने से तरक्की नहीं होती, इसके लिए काम करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: 4 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, आईडी कार्ड से ही मिलेगी एंट्री, DJ पर नहीं रही रोक