Punjab News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khan) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम मान पंजाब को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं. वो गवर्नर की पावरों को खत्म करके अपने हाथ में लेना चाहते हैं. खन्ना ने कहा जब सीएम मान गवर्नर के पत्र का जवाब नहीं देते तो आम जनता को क्या जवाब देते होंगे.


'विपक्ष के पास नेता-नीयत-नीति नहीं'


23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने अपने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ जो भी पार्टियां इकट्ठा हो रही हैं, उनके पास कोई नेता, नीयत और नीति नहीं है. जिसके वजह से वो एक मंच पर इकट्ठा होने से पहले ही बिखर रहे हैं. ये सभी पार्टियां पीएम मोदी को हटाने के लिए जोर लगा रही हैं, लेकिन देश की जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को ही पीएम बनाना चाहती है.


'धर्म से दखलअंदाजी करना ठीक नहीं'


सीएम भगवंत मान द्वारा गुरबाणी प्रसारण पर नया कानून लाने को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खन्ना ने कहा कि धर्म में किसी भी पार्टी की दखलअंदाजी ठीक नहीं है. खन्ना ने कहा सीएम मान बिल्कुल गलत कर रहे हैं. धर्म के मुद्दे पर सियासी रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए. पंजाब सरकार को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. मंडी गोबिंदगढ़ में बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खन्ना से मुलाकात करने पहुंचे लोहा नगरी के उद्योगपतियों ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से उनके व्यापार ठप हो गए हैं. जबकि अन्य राज्यों में उद्योगपतियों को ज्यादा सुविधाएं दी जा रही है. लेकिन यहां इंडस्ट्री का पलायन हो रहा है. उद्योगपतियों ने अविनाश राय के माध्यम से केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग की है. 


यह भी पढ़ें: Haryana: गुरुग्राम में शराब ठेके का विरोध, सड़कों पर उतरे ग्रामीण, समझाने आई पुलिस से की हाथापाई