Punjab News: चंडीगढ़ में बीजेपी ने सदस्यता अभियान और पंचायत चुनाव को लेकर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) मौजूद नहीं थे. इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि शाम होते-होते गुजरात के पूर्व सीएम और पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने यह साफ कर दिया कि जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है.


विजय रुपाणी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''सुनील जाखड़ जी अभी भी हमारे अध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी काम कर रही है. आने वाला चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ रहे हैं. उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसी खबर मीडिया में चली थीं.''






इस वजह से बैठक में नहीं आए जाखड़
आखिर सुनील जाखड़ पार्टी की बैठक में क्यों नहीं आए? इस सवाल पर विजय रुपाणी ने कहा, ''अभी वह निजी काम से दिल्ली गए हुए हैं इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाए.'' सुनील जाखड़ की नाराजगी और उनकी इस्तीफे की अटकलें बीते कुछ दिनों से चल रही हैं. माना जा रहा है कि वह कुछ कारणों से बीजेपी से नाराज हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मौजदूगी भी काफी कम देखी गई है. आखिरी पोस्ट उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर डाला था.


उधर, तीन दिन पहले भी सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर आई थी. और कहा गया था कि वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं.  आईएएनएस से बातचीत में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि ''सुनील जाखड़ ने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन उन्हें पार्टी ने चुनाव तक अपने पद पर बने रहने को कहा है और उन्होंने पार्टी का सुझाव मान लिया है.'' बीजेपी के एक और नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर को झूठा बताया था.


ये भी पढ़ें- सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बड़ा ऐलान, बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी