Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव प्रचार करने से रोक दिया जाए. बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया कि सिद्धू अपने बयानों से समाज में नफरत और भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं.
बीजेपी ने चुनाव आयोग से सिद्धू और उनकी पार्टी पर आपराधिक मामला दर्ज करने का अनुरोध करते हुए. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन लेकर निर्वाचन आयोग पहुंचा और कहा कि सिद्धू ने पंजाबियों को विभाजित करने के उद्देश्य से अपमानजनक संदर्भ में ब्राह्मणों का अपमान किया.
बीजेपी ने कहा कि सिद्धू ने हाल ही में राज्य के मुसलमानों से अपील की थी कि उनके वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए. नकवी ने कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता और भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों पर मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोकने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इस पर गौर करने के लिए कहा.
दोस्त बन चुके हैं दुश्मन
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी के साथ ही की थी. बीजेपी के टिकट पर नवजोत सिंह सिद्धू तीन बार अमृतसर से लोकसभा का चुनाव जीतने में कामयाब रहे. नवजोत सिंह सिद्धू को 2016 में बीजेपी ने राज्यसभा भी भेजा. लेकिन सिद्धू ने बीजेपी से नाराजगी जाहिर करते हुए 2016 में ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली.
नवजोत सिंह सिद्धू को बीजेपी के शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन पर भी आपत्ति थी. हालांकि अब नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी ने पंजाब कांग्रेस की कमान दे रखी है.