Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 27 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पिछले हफ्ते बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 34 कैडिंडेट्स के नाम थे. बीजेपी की ओर से अब तक 61 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है.


बीजेपी पंजाब में 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के हिस्से से अभी चार और उम्मीदवारों के नाम का एलान होना बाकी है. बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में दिग्गज कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा के भाई फतेह बाजवा को टिकट दिया है. फतेह सिंह बाजवा को हालांकि कादियां से टिकट नहीं मिला है. फतेह बाजवा बटाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.



विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही फतेह सिंह बाजवा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. प्रताप सिंह बाजवा ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह कादियां से चुनाव लड़ेंगे और फतेह सिंह बाजवा का कांग्रेस से टिकट कटना तय माना जा रहा था.


इन नेताओं को मिला है टिकट


बीजेपी ने गुरदासपुर से परमिंदर गिल को टिकट दिया है. डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. मजीठा सीट से बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ बीजेपी ने प्रदीप सिंह को टिकट दिया है. जालंधर कैंट से सबरजीत सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा को बीजेपी ने टिकट दिया है.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन किया है. पंजाब लोक कांग्रेस के हिस्से 37 सीटें आई हैं, जबकि शिरोमणि अकाली दल संयुक्त 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर की बढ़ेगी मुश्किल, दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी में ईडी