Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान किया. प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर समेत कुल 21 नेताओं को जगह दी गई है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति बनाई है. प्रदेश चुनाव समिति में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर समेत 21 नेताओं को शामिल किया गया है. प्रदेश चुनाव समिति में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी हैं. इसके अलावा बीजेपी संसदीय बोर्ड की मेंबर और पूर्व सांसद सुधा यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा शामिल हैं.
इसके अलावा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मंत्री जेपी दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, एससी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता को शामिल किया गया है.
अनिल विज को दोबारा किया गया शामिल
बता दें बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान 10 अगस्त को किया था जिसमें तमाम बड़े नेताओं का नाम था, लेकिन हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का नाम इस लिस्ट में नहीं था, जिसे लेकर खासी चर्चा हो रही थी. इसके बाद सोमवार (12 अगस्त) को प्रदेश चुनाव समिति क नई लिस्ट जारी की गई, जिसमें पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को शामिल किया गया है.
सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली स्थित निवास पर जाकर मुलाकात की थी. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की, जिसके बाद बीजेपी ने अपने फैसले में फेरबदल करते हुए अनिल विज का नाम चुनाव समिति की लिस्ट में जोड़ा.