Punjab Lok Sabha Elections: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की जगह पत्नी पर जताया भरोसा, यहां से दिया टिकट
Lok Sabha Elections: बीजेपी ने होशियारपुर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है तो वहीं बठिंडा सीट से एक पूर्व आईएएस को टिकट दिया है जिन्होंने हाल ही में पति के साथ बीजेपी ज्वाइन की थी.
![Punjab Lok Sabha Elections: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की जगह पत्नी पर जताया भरोसा, यहां से दिया टिकट BJP replaced union minister Som Parkash with his wife from Hoshiarpur Lok Sabha elections Punjab Lok Sabha Elections: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की जगह पत्नी पर जताया भरोसा, यहां से दिया टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/b733fa598903677616529232afcc20f91713264726956490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: बीजेपी ने पंजाब (Punjab) में प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में तीन प्रत्याशियों के नाम है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम अनीता सोम प्रकाश (Anita Som Prakash) का है जो कि निवर्तमान सांसद और मंत्री की पत्नी है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश (Som Prakash) का टिकट काटकर उनकी पत्नी को होशियारपुर से प्रत्याशी बनाया है. होशियारपुर रिजर्व सीट है. बीजेपी पिछले दो चुनावों से यह सीट जीतती आ रही है.
उधर, अनीता ने टिकट दिए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है. 2014 में विजय सांपला को यहां से जीत हासिल हुई थी तो 2019 में सोम प्रकाश ने कांग्रेस के राज कुमार चब्बेवाल को हराया था. होशियारपुर उन तीन सीटों में से एक है, जिस पर बीजेपी ने तब चुनाव लड़ा था जब वह शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में थी लेकिन इस बार बीजेपी पंजाब की सीटों पर अपने दम पर लड़ रही है.
आप के चब्बेवाल से अनीता का मुकाबला
कांग्रेस चब्बेवाल अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अनीता का मुकाबला आप के चब्बेवाल से होगा. वहीं कांग्रेस और अकाली दल ने अभी तक प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने बठिंडा संसदीय सीट से पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू को मैदान में उतारा है, जिस सीट से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल सांसद हैं. परमपाल अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं. वह हाल ही में दिल्ली में अपने पति गुरप्रीत सिंह मलूका के साथ बीजेपी में शामिल हुई हैं.
पूर्व IAS अधिकारी को मिला मौका
बीजेपी से जुड़ने से पहले 2011 बैच की आईएएस अधिकारी सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिद्धू और आप के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुडियन से है. वहीं, अकाली दल ने अभी तक बठिंडा सीट से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. बठिंडा सीट अकाली दल का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से हरसिमरत ने 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीता है. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को हराया था.
बीजेपी ने अब तक 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बीजेपी ने खडूर साहिब सीट से मंजीत सिंह मन्ना को प्रत्याशी बनाया है जो कि बाबा बकाला के पूर्व विधायक हैं. आप ने यहां से लालजीत सिंह भुल्लर को टिकट दिया है. बीजेपी ने अब तक 13 में से 9 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. इनमें लुधियाना, अमृतसर, फरीदकोट, पटियाला, गुरदासपुर और जालंधर भी शामिल है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान कराया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)