पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब में बीजेपी फ्लॉप साबित हुई, हालांकि बीजेपी का पंजाब में साल 2017 के चुनाव के मुकाबले वोट शेयर बढ़ा है. पंजाब में 73 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को महज दो सीटों पर जीत मिली, इस जीत के साथ बीजेपी का वोट शेयर 6.60 रहा जो साल 2017 के चुनाव में 5.43 था. इस तरह से बीजेपी का वोट शेयर एक प्रतिशत बढ़ा है.


अगर पंजाब में बीजेपी के साल 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो बीजेपी ने सिर्फ 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस दौरान बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 5.43 प्रतिशत वोट शेयर अपने नाम किया था. हालांकि बीजेपी का इस बार सीट भले कम मिली हो लेकिन वोट शेयर में बढ़ोत्तरी देखी गई है. बीजेपी के इस प्रदर्शन से पार्टी के वरिष्ठ नेता खुश भी हैं.


AAP win Punajb : अमृतसर में आज मेगा रोड शो करेंगे भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल, ये है कार्यक्रम


पंजाब में ऐसा रहा है बीजेपी का वोट प्रतिशत शेयर
 
बीजेपी के पंजाब में वोट प्रतिशत की बात करें तो साल 1992 के चुनाव में बीजेपी को 16.48 प्रतिशत वोट मिले थे. इसके बाद 1997 में 8.33 प्रतिशत, 2002 में 5.62 प्रतिशत, 2007 में 8.21 प्रतिशत, 2012 में 7.18 प्रतिशत, 2017 में 5.43 प्रतिश और 2022 में 6.60 प्रतिशत रहा है.


वहीं पंजाब की 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव 2022 में बाकी पार्टी के वोट शेयर की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी को 42.0 प्रतिशत, बीएसपी को 1.77 प्रतिशत, सीपीआई को 0.05 प्रतिशत, कांग्रेस को 22.98 प्रतिशत, शिरोमणि अकाली दल को 18.38 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी को 0.03 प्रतिशत, सीपीआई (एम) को 0.06 प्रतिशत और नोटा के खाते में 0.71 प्रतिशत वोट आए.