Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा का रण जीतने के लिए बीजेपी ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. जीत की तैयारी में पार्टी अभी से जुट गई है. इसी कड़ी में हरियाणा को लेकर दिल्ली में बीजेपी और संघ की अहम बैठक होने जा रही है. हालांकि बीजेपी आरएसएस के बीच बैठक आम है लेकिन हरियाणा के विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में ये बैठक अहम हो जाती है.
 
दरअसल, आज शाम छह बजे ये समन्वय बैठक होगी, जिसमें संघ की ओर से आरएसएस सहकार्यवाहक अरुण कुमार, उत्तर क्षेत्र के संचालक, हरियाणा प्रदेश के प्रांत संचालक और प्रांत प्रचारक के साथ अन्य मुख्य अतिथि शामिल होंगे.


वहीं भाजपा की ओर से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ,हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ,सह प्रभारी विप्लव देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बाडोली और संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा भी मौजूद होंगे.


बता दें कि इसी साल की शुरुआत में बीजेपी आलाकमान ने हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन कर मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था. वहीं अब सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है और इसी के मद्देनजर आज शाम को दिल्ली में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के बीच अहम समन्वय बैठक होने जा रही है.


गौरतलब है कि इस साल के अंत में हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा के बाद हो रहे इस विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. वहीं अलग-अलग राजनीतिक दल अपने सियासी जोड़ तोड़ में लग गए हैं. गठबंधन की चर्चा से लेकर सीटों के बंटवारें पर काम शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ें 


Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट