Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP का जमीनी स्तर पर पूरा फोकस, आयोजकों को देगी बाइक और हर महीने 15 हजार रुपए
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर तैयारी के लिए आयोजकों को सुविधाएं दे रही है. उन्हें बाइक के साथ-साथ हर महीने 15 हजार रुपए ईंधन भत्ता दिया जाएगा.
Punjab News: लोकसभा चुनावों में अब कुछ महीनों का समय रह गया है. जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई नजर आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पंजाब में भी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. जिसको लेकर बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने के लिए उन्हें सुविधाएं देनी भी शुरू कर दी हैं. बीजेपी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आयोजक को एक बाइक और हर महीने 15,000 रुपए का ईंधन भत्ता देने की तैयारी कर रही है. पार्टी 13 लोकसभा क्षेत्रों में आयोजकों को एक बाइक के अलावा एक कार भी देने पर भी विचार कर रही है.
चंडीगढ़, जालंधर और अमृतसर के कार्यालय हुए एक्टिव
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही बीजेपी ने चंडीगढ़, जालंधर और अमृतसर के अपने केंद्रों को फिर से सक्रिय कर दिया है. जो स्थानीय नेताओं और आयोजकों को फोन कर उनकी गतिविधियों और उस दिन क्षेत्र में किन लोगों से मुलाकात की उसका अपडेट भीं मांगते हैं. जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही पार्टी महासचिव की तरफ से आयोजकों को पंचायत से शहरी स्थानीय निकायों तक हर स्तर पर हारे हुए उम्मीदवारों से नियमित रूप से मिलने के लिए भी कहा गया है.
‘एसएआरएल ऐप पर फोटो के जरिए देनी होगी गतिविधि की रिपोर्ट’
वहीं बीजेपी के आयोजकों को अपनी प्रत्येक गतिविधि की रिपोर्ट फोटो के जरिए एसएआरएल ऐप पर देने के लिए गया कहा है. इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता को कई कार्य करने की अनुमति दी जाती है. ऑनलाइन विवरण के अनुसार, ऐप के जरिए संगठन के लोगों के बीच बातचीत और सक्षम होगी. इससे आयोजकों को अपना नेटवर्क बनाने, डेटा इकट्ठा करने और व्यवस्थित करने और टीम को कार्य सौंपने की अनुमति देगा. इसके साथ ही बीजेपी आरएसएस की मदद से जमीनी स्तर के नेताओं को जनता के साथ आचरण के बारे में प्रशिक्षित भी कर रही है.
‘स्थानीय नेताओं को माइक्रो लेवल पर करना होगा फोकस’
सूत्रों की माने तो आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के स्थानीय नेताओं को माइक्रो लेवल पर फोकस करने के लिए कहा गया है. अभी हाल ही में जालंधर में आयोजकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था.