Haryana News: हरियाणा में मिशन 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बीजेपी बड़े जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. जिसको लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार नई रुपरेखा तैयार की जा रही है. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने है जिसको देखते हुए प्रदेश बीजेपी के नेता एक्टिव मोड में देख जा रहे है. इसी रणनीति के तहत आज पंचकूला के पार्टी कार्यालय में बीजेपी की बैठक बुलाई गई है.  


प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नायब सिंह सैनी पहली बैठक
हरियाणा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सांसद नायब सिंह सैनी की आज पहली बैठक है. इस बैठक में उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब भी शामिल होंगे. इसके अलावा इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. यहीं नहीं इस बैठक में 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के साथ-साथ जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. इस बैठक का उद्देश्य संगठन और सरकार के बीच समन्वय को भी बढ़ाना है. ताकि साल 2024 के लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जा सके और उसपर चर्चा की जा सके.


27 नवंबर को भी होगी बैठक
वहीं आपको बता दें कि हरियाणा मंत्रिमंडल की जो बैठक 28 नवंबर को होने वाली थी उसे अब 27 नवंबर को शाम 4 बजे कर दिया है.


नायब सैनी ने किया प्रदेशभर का दौरा
वहीं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रदेश भर का दौरा किया. जिला स्तरीय दौरे पूरे होने के बाद नायब सैनी ने संगठन की पहली बैठक बुलाई है. प्रदेश अध्यक्ष की इस बैठक को प्रदेश के प्रमुख नेताओं से समन्यवक बनाकर चलने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है. बैठक में संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कई नए चेहरों की संगठन में एंट्री को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से पंजाब के 5 श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin