Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के बीच चल रही खींचतान पर उस समय विराम लग गया था जब एनडीए की बैठक में जेजेपी के अध्यक्ष अजय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल हुए. लेकिन अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के बयान के बाद फिर सवाल खड़े होने लगे है कि बीजेपी-जेजेपी लोकसभा के चुनावों गठबंधन में लड़ेगी या फिर अलग-अलग. हालांकि दोनों की पार्टियां बड़े जोर-शोर से लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी औऱ जेजेपी दोनों ही पार्टियां अलग-अलग रैलियां कर रही है और अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगी है.
आखिर क्या बोले धनखड़
दरअसल, हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि जेजेपी अभी एनडीए का हिस्सा है और हरियाणा में सरकार की सांझीदार भी है. लेकिन आगामी चुनाव साथ लड़ेगी या नहीं इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. जब फैसला लिया जाएगा तो सबसे सांझा किया जाएगा.
कांग्रेस पर बोला हमला
हिसार के जेजेयू साभागार में हुई बैठक में कार्यकर्त्ताओं पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय चिन्हों को अपना बनाने की प्रयास किया है. पहले अपना झंडा देश के झंडे से मेल खाता हुआ बनाया अब विपक्षी दलों का नामकरण ही इंडिया कर लिया है. जिसका सब जगह विरोध हो रहा है.
प्रदेशभर में निकलेगी तिरंगा यात्रा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि 7 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 14 अगस्त को विभाजन विभिषका दिवस मनाया जाएगा. वहीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तरफ से हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए धनखड़ ने कहा कि पहले कांग्रेस बेरोजगारी को 35-36 प्रतिशत बताकर झूठ फैलाते रहे, हरियाणा में बेरोजगारी 9 प्रतिशत है. नौकरियों के जरिए बेरोजगारी को दूर किया जाएगा. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने 12.50 लाख गरीबों की राशनकार्ड बनावाए है.
यह भी पढ़ें: Haryana: रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर गृह मंत्री विज का सख्त एक्शन, DSP को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला