Punjab News: भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी नहीं की है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी (BJP) ने हर सीट पर तीन उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं. बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इसके साथ ही बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ सीट बंटवारे का एलान भी कर सकती है. 


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीदवारों के चयन पर फाइनल कॉल बीजेपी के संसदीय बोर्ड को लेनी है. बीजेपी के संसदीय बोर्ड में प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, महासचिव पवन राणा का नाम शामिल है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसी हफ्ते बीजेपी की संसदीय दल की मीटिंग होनी है. इस मीटिंग के बाद ही उम्मीदवारों के नाम का एलान और सीट बंटवारे की घोषणा होगी. 


बड़े भाई की भूमिका में होगी बीजेपी


पिछले 25 साल से बीजेपी पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती आई है. पंजाब में बीजेपी हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रही है और उसके हिस्से 20 से 25 सीटें ही आया करती थीं. लेकिन अब बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के रास्ते अलग हो चुके हैं.


बीजेपी ने पंजाब में अपनी राजनीतिक जमीन को विस्तार देने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढिंढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ हाथ मिलाया है. बीजेपी इस गठबंधन में बड़े भूमिका में होगी. बीजेपी पहली बार पंजाब में करीब 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. गठबंधन के दोनों सहयोगियों के हिस्से बाकी सीटें आएंगी.


Punjab Assembly Elections 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चन्नी यहां से लड़ेंगे चुनाव