हरियाणा में BJP अकेले सभी 10 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, दुष्यंत चौटाला की राह होगी जुदा?
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में इस समय दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है. इस बीच सूत्रों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में इस समय दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है. इस बीच सूत्रों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी अकेले सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
बता दें हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन की सरकार है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. इसके बाद अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के समर्थन से सरकार बनी. इस सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने.
क्या करेगी जेजेपी?
अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सूत्रों ने दावा किया है कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जेजेपी का अगला कदम क्या होगा? क्या दुष्यंत चौटाला की राहें जुदा होंगे. हाल के दिनों में जेजेपी ने भी कहा है कि वह सभी 10 सीटों पर तैयारी कर रही है.
हाल ही में गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर दुष्यंत चौटाल ने कहा कि हम एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के एक मजबूत भागीदार हैं और राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
साथ ही उन्होंने कहा था कि वो (बीजेपी) भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और हमलोग भी इसकी तैयारी कर रहे हैं.
आप-कांग्रेस का गठबंधन
चौटाला ने पिछले दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं से जेजेपी के 'बूथ योद्धा', 'बूथ सखी', 'सदस्यता अभियान' जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान भी किया.
बता दें कि हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और उससे मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं आप कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने इस सीट से हरियाणा AAP के अध्यक्ष सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.
आपस में भिड़े शिवसेना विधायक, बीच-बचाव करने पहुंचे गोगावले-शंभूराज देसाई