Gurugram News: गुरुग्राम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फूंका गया पुतला, बीजेपी कार्यकर्तओं किया प्रदर्शन
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के विवादित बयान के बाद बीजेपी भड़क गई है. आज रविवार (24 सिंतबर) को बीजेपी नेता अग्रवाल धर्मशाला चौक पर उनका पुतला फूंकने के लिए एकत्रित हुए.
BJP Worker Protest Gurugram: गुरुग्राम (Gurugram) में आज यानी रविवार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पर कथित टिप्पणी करने के विरोध में रविवार को गुरुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा उबाल पर रहा. उन्होंने गुरुग्राम के अग्रवाल धर्मशाला चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का पुतला भी फूंका. पुतला फूंकने से पहले जमकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खासकर महिला कार्यकर्ताओं ने उदयभान के पटल पर जमकर चप्पल जूते मारे. इसके साथ ही कांग्रेस नेतृत्व से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगने की भी बात कही.
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के विवादित बयान के बाद हरियाणा बीजेपी भड़क गई. रविवार दोपहर बाद कार्यकर्ता अग्रवाल धर्मशाला चौक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का पुतला फूंकने के लिए एकत्रित हुए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में उदयभान के बयान से काफी रोष नजर आया. कार्यकर्ताओं ने पहले भारत माता की जय, पीएम मोदी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए और फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बयान की जमकर निंदा करते हुए उनके पुतले को आग लगाई. वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.
कांग्रेस परिवारवाद में डूबी पार्टी-बीजेपी
बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर उदयभान द्वारा की गई टिप्पणी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर निंदनीय टिप्पणी की है. आज प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ में कहा कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. कांग्रेस परिवारवाद में डूबी पार्टी है और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपना परिवार मानते हैं.