Punjab News: किसानों पर लाठीचार्ज करने का मामला गरमाया, बीकेयू एकता उगराहां ने सरकार को दी यह चेतावनी
Punjab News: बीकेयू एकता उगराहां ने मुआवजे के अलावा उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज के आदेश दिए.
![Punjab News: किसानों पर लाठीचार्ज करने का मामला गरमाया, बीकेयू एकता उगराहां ने सरकार को दी यह चेतावनी BKU Ekta Ugrahan warns Punjab Bhagwant Mann government to fulfill their demands Punjab News: किसानों पर लाठीचार्ज करने का मामला गरमाया, बीकेयू एकता उगराहां ने सरकार को दी यह चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/691edc06f379d190e38125e0448791a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के नेताओं पर लाठीचार्ज और केस दर्ज होने का मामला गरमा गया है. बीकेयू उगरहां ने मुक्तसर के डिप्टी कमीशनर और अमृतसर के डिप्टी कमीशनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बीकेयू उगराहां का दावा है कि जब तक इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है तब तक उनके संगठन की ओर से आंदोलन जारी रहेगा.
बीकेयू एकता उगराहां के सचिव सिंगारा सिंह मान ने आंदोलन के जारी रहने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार की ओर से हरप्रीत सिंह के खिलाफ एक्सन नहीं लिया जाता. हरप्रीत सिंह के ऑर्डर पर ही लांबी में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था.''
बता दें कि पिछले हफ्ते कपास के मुआवजे की मांग को लेकर बीकेयू एकता उगराहां के बैनर तले लांबी में आंदोलन कर रहे थे. पिछले साल गुलाबी सुंडी की वजह से किसानों की कपास की फसल खराब हो गई थी. लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों पर मलौट लाठीचार्ज किया गया था.
बीकेयू उगराहां ने दी यह चेतावनी
अब बीकेयू उगराहां की ओर से मलौट के एसडीएम और डीएसपी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसके साथ ही बीकेयू उगराहां का कहना है कि जिन किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उन्हें रद्द किया जाए. बीकेयू उगराहां किसानों के लिए जल्द से जल्द मुआवजा भी चाहता है.
बीकेयू उगराहां ने इन मांगों के पूरा नहीं होने की स्थिति में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. बीकेयू उगराहां का कहना है कि अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करते तो फिर मालवा क्षेत्र में किसानों की एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)