Punjab News: भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) की ओर से पंजाब में नया आंदोलन शुरू किया गया है. बीकेयू (BKU) उगराहां की ओर से कपास को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को उठाया गया है. बीकेयू उगराहां ने नए आंदोलन के तहत सिरसा (Sirsa) और मनसा (Mansa) रोड़ को ब्लॉक किया. बीकेयू उगराहां की ओर से सिरसा-मनसा रोड़ के बीच पड़ने वाले झुनीर गांव में धरना दिया गया. 


बीकेयू उगराहां के नेता राम सिंह की ओर से इस आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई. राम सिंह का कहना है कि उनका संगठन लगातार कपास के मुआवजे की मांग को उठा रहा है. उन्होंने कहा, ''हम पहले भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया है.''


राम सिंह ने आगे कहा, ''प्रशासन की ओर से लगातार मुआवजे की प्रक्रिया को पूरी करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन किसानों को अभी तक मुआवजे के तौर पर कोई राशि नहीं मिली है. किसानों को लगातार अपनी फसल खराब होने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से देरी हो रही है.''


मुश्किल में हैं किसान


बीकेयू उगराहां की ओर से आंदोलन को जारी रखने के संकेत दिए गए हैं. राम सिंह ने कहा, ''हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. प्रशासन को समझना चाहिए कि इस नुकसान की वजह से किसानों की मुश्किल बढ़ी हुई है और वो कर्जे में हैं. किसानों के लिए अपने घर चलाने भी मुश्किल हो रहे हैं.''


बता दें कि दिल्ली में किसान आंदोलन खत्म करने के बाद से ही पंजाब के संगठनों की ओर से कपास की मुआवजे की मांग की जा रही है. पिछले साल इस सिलसिले में किसान संगठनों की ओर से सीएम चन्नी से मुलाकात भी हुई थी. चन्नी ने किसानों की मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया था.


Punjab Election: आम आदमी पार्टी ने उठाया EVM की सुरक्षा का मुद्दा, चुनाव आयोग को लिखा लेटर