Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले में 7 जून को बम धमाके किए जा सकते हैं. जिसको लेकर एसएसपी गुरनीत खुराना ने पूरे जिले के थानों को हाई अलर्ट कर दिया है. एसएसपी खुराना ने आदेश दिए है कि जिले में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाए. हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जाए. इसके अलावा जिले में हर गतिविधि पर नजर रखी जाए. दरअसल, आपको बता दें कि 6 चिट्ठियों के माध्यम से 7 जून को धमाके करने की बात कही गई है. इन चिट्ठियों के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 


इन्हें डाक के जरिए भेजी गई चिट्ठी


ये 6 चिट्ठियां राजनीतिक नेताओं, अफसरों और व्यापारियों को भेजी गई हैं, जिसमें एक कॉपी ओरिजिनल और बाकी फोटो कॉपी हैं. एसएसपी गुरनीत खुराना का कहना है कि पोस्टमैन के जरिए ये 6 चिट्ठियां राजनीतिक नेताओं, अफसरों और व्यापारियों के घर पहुंचाई गई हैं. 


'कोई रोक सकता है तो रोक ले'


एसएसपी गुरनीत खुराना के अनुसार, इन चिट्ठियों में धमाके करने की जगह भी लिखी गई है. इसमें लिखा गया है कि 7 जून को इन 10 जगहों पर ब्लास्ट किए जाएंगे. जिसके लिए सामान पहुंचा दिया गया है. बठिंडा को अब भगवान ही बचा सकता है. यहां तक इन चिट्ठियों में लिखा गया है कि कोई रोक सकता है तो रोक ले, हम पंजाब में हिंदू और मुसलमान को नहीं रहने देंगे.


पुलिस ने लोगों से की ये अपील


एसएसपी गुरनीत खुराना की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि पूरे जिले में कहीं भी कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने भी 26 जनवरी को धमकी थी कि पन्नू ने कहा था कि अगर 26 जनवरी को सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) तिरंगा फहराएंगे तो उनपर आरपीजी हमला होगा. आंतकी पन्नू द्वारा बठिंडा में अलग-अलग जगह खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवा दिए गए थे. 


यह भी पढ़ें: Watch: भारत ने 22 पाकिस्तानी कैदियों को किया रिहा, अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भेजा उनके देश