Ludhiana Bomb Blast: लुधियाना कोर्ट के पास बने गोदाम में धमाका, आग लगने से फटी कांच की बोतलें, लोगों में दहशत का माहौल
Punjab: सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मी अकसर कूड़े को आग लगा देते हैं. ऐसा ही आज किया गया, जब कूड़े को आग लगाई गई तो उसमें कांच की बोतल थी, जो तापमान ज्यादा होने कारण फट गई और धमाका हुआ.
Punjab News: पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर के पास माल गोदाम की सफाई के दौरान अचानक एक धमाका हुआ. धमाके की वजह से कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामला शांत होने पर पता चला कि आग लगने से एक कांच की बोतल में विस्फोट हुआ था. विस्फोट की इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दावा किया है कि धमाका कांच की बोतल फटने से हुआ, जिसके टुकड़े सफाई कर्मचारी के पांव में लगे. दरअसल, कोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में बने सदर थाना के माल गोदाम की सफाई चल रही है. आज सुबह यहां एक कर्मचारी सफाई कर रहा था.
तापमान ज्यादा होने कारण फटा बोतल
सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मी अकसर कूड़े को आग लगा देते हैं. ऐसा ही आज किया गया, जब कूड़े को आग लगाई गई तो उसमें कांच की बोतल थी, जो तापमान ज्यादा होने कारण फट गई और धमाका हो गया. इसमें सफाई कर्मी के पांव पर कांच लगा. वहीं कांच के टुकड़े खिड़कियों में लगने से शीशे टूटे फिर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला.
लोगों में दहशत का माहौल
वहीं लुधियाना सिविल लाइन के एसीपी ने कहा कि, सफाई करते समय पुराने कचरे में आग लगाई गयी थी और उसमें कोई बोतल थी जो फट गई थी. जिससे कांच के शीशे बिखर गए. वहीं उन्होंने आगे कहा कि, लुधियाना में ब्लास्ट वाली खबर पूरी तरह से अफवाह है. दरअसल, 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम धमाका हुआ था, जो एक साजिश थी. उसी को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बन गया था.