सोमनाथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, छह घंटे लेट हुई ट्रेन, कॉल करने वाला गिरफ्तार
Somnath Express News: पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली जिसमें दावा किया गया कि सोमनाथ एक्सप्रेस में बम है. सोमनाथ एक्सप्रेस जम्मू तवी और राजस्थान के भगत की कोठी के बीच चलती है.
Bomb Information in Somnath Express: जम्मू और राजस्थान के बीच चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार (30 जुलाई) बम होने की सूचना मिली. जिसके बाद ये ट्रेन करीब छह घंटे तक रुकी रही. पुलिस को एक गुमनाम कॉल मिली, जिसमें दावा किया गया कि ट्रेन में बम रखा गया है. कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बम की सूचना मिलने के बाद इस ट्रेन को सुबह 7.42 बजे कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया और कॉल के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया, जो बाद में अफवाह निकली.
बाद में पंजाब पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले को दक्षिण 24 परगना जिले में पकड़ लिया. सोमनाथ एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर में जम्मू तवी और राजस्थान में भगत की कोठी के बीच चलती है. पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली जिसमें दावा किया गया था कि सोमनाथ एक्सप्रेस में बम है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौम्या मिश्रा ने कहा कि इसके तुरंत बाद, ट्रेन को फिरोजपुर से लगभग 10 किमी दूर कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और यात्रियों को बाहर निकाला गया. बाद में, पुलिस ने डॉग स्क्वायड की चार टीमों को इस काम में लगाया.
इसके साथ ही मोगा और फरीदकोट समेत पड़ोसी जिलों की पुलिस टीमों को भी तलाशी अभियान के लिए बुलाया गया और बम निरोधक दस्ते को भी तलाशी अभियान में मदद के लिए बुलाया गया. पुलिस ने कहा कि एक एम्बुलेंस और एक फायर ब्रिगेड भी वहां तैनात थी. अधिकारियों ने कहा कि व्यापक अभियान के कारण ट्रेन कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर लगभग छह घंटे तक रुकी रही.
इसके बाद अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों से सुरक्षा मंजूरी के बाद दोपहर 1.55 बजे ट्रेन रवाना हुई. ग्रामीणों ने गैर सरकारी संगठनों और पुलिस की मदद से सुबह आठ बजे से यात्रियों को चाय और भोजन परोसा. ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
अकाली दल के आठ बड़े नेता पार्टी से निष्कासित, सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ की थी बगावत