SI Dilbag Singh Car Bomb: पंजाब के अमृतसर के रंजीत अविन्यू के सी ब्लॉक में सब इंसपेक्टर दिलबाग सिंह पर हमले की कोशिश की गई है. एसआई दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम लगया गया है और मौके से एक डेटोनेटर बरामद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात लोग दिखे हैं. सोमवार की रात सीसीटीवी में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोग गाड़ी में बम लगाते दिखे हैं.
क्या बोले एसआई?
दरअसल, पंजाब पुलिस के सब इंसपेक्टर दिलबाग सिंह आतंकवाद के दौर में काफी एक्टिव रहे हैं और यही वजह है उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की गई है. सोमवार की रात CCTV में मोटरसाइकल पर दो लोग गाड़ी में बम लगाते कैद हुए हैं, दो अज्ञात लोग सफेद कुर्ता पहनकर गाड़ी के नीच बम लगाते हुए दिखे हैं. इस घटना को लेकर खुद एसआई ने कहा कि इससे पहले भी कई बार उन्हें धमकी मिली थी और इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी थी. खुद दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ काम किया था और उन्हें पांच जून को धमकी मिली थी. दल खालसा का उन्होंने जिक्र किया और इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को देदी थी.
गाड़ी साफ करने आए युवक ने बम के बारे में बताया
इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दो लोग बाइक पर बैठकर आए हैं और उनके घर के बाहर खड़ी हर रंग की बोलेरो गाड़ी के नीचे विस्फोटक पदार्थ लगाया. इस बात की जानकारी सुबह गाड़ी को साफ करने आए युवक ने एसआई को दी. इस युवक की वजह से अमृतसर में बम धमाका होने से बच गया है.
Independence Day पर पंजाब सरकार की सौगात, भगवंत मान ने 3,600 सफाई कर्मचारियों को बांटे पर्मानेंट करने के लेटर