Punjab Crime: पाकिस्तान से गुब्बारे के साथ बांधकर भेजा गया हरे रंग का बैग, 3 किलो हेराइन के साथ ये चीजें हुई बरामद
Amritsar News: अमृतसर जिले के साहोवाल गांव से बीएसएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गशत के दौरान एक हरे रंग का बैग बरामद किया है. इस बैग को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Punjab News: पंजाब में भारत- पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाक की नापाक हरकत सामने आई है. जहां अमृतसर जिले के साहोवाल गांव से एक हरे रंग का बैग बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से दो गुब्बारों के साथ इस बैग को बांधकर भेजा गया था. इस बैग से तीन किलो 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, साथ ही बैग के साथ बंधी लाल रंग की दो पट्टियां और 2 एलईडी इंडिकेटर के अलावा एक लोहे की रिंग भी इस बैग के साथ मिली है.
एनसीबी कर रही है जांच
बीएसएफ की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ गशत के दौरान यह बैग बरामद किया गया है. बीएसएफ प्रवक्ता का कहना है कि भारत-पाक सीमा पर गशत कर रही टीम ने साहोवाल गांव के पास 2 गुब्बारों के साथ एक हरे रंग के एक बैग को देखा. इस दौरान उन्हें बैग के साथ लाल रंग की 2 पट्टियां और 2 एलईडी इंडिकेटर के अलावा एक लोहे की रिंग जुड़ी हुई मिली. जवानों ने बैग को कब्जे में ले लिया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस बैग से तीन पैकेट मिले थे. जिसमें एक पैकेट पर पीले कलर का टेप लगा हुआ था तो पैकेट सफेद रंग की पॉलिथीन में थे. इन पैकेटों को जब खोला गया तो इनके अंदर से तीन किलो 290 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. अब इस बैग को कब्जे में लेकर आसपास के इलाकों में भी जांच की जा रही है.
ड्रोन के साथ मिले थे हेरोइन के पैकेट
वही आपको बता दें कि पिछले महीने भी एक ही घटना सामने आई थी. बीएसएफ जवानों ने गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से 4 पैकेट हेरोइन भी बरामद की गई थी, जिसका वजन 2.730 किलोग्राम था. पाकिस्तान की ओर से पंजाब में ड्रोन और हेरोइन भेजने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें: Watch: अमृतपाल सिंह पर भड़के कांग्रेसी सांसद बिट्टू, कहा- खुद को पंजाब दा वारिस कहने वाला बिल में जाकर छुपा