Haryana: रामायण, महाभारत पर राजकुमार सैनी के बयान से भड़का ब्राह्मण समाज, मुंह काला करने वाले को इनाम की घोषणा
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी के बयान से एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है. जिसको लेकर ब्राह्मण समाज आक्रोश में है और सैनी का मुंह काला करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
![Haryana: रामायण, महाभारत पर राजकुमार सैनी के बयान से भड़का ब्राह्मण समाज, मुंह काला करने वाले को इनाम की घोषणा Brahmin society Hits Back At Rajkumar Saini statement on Ramayana, Mahabharata, announces prize for doing black paint on his face Haryana: रामायण, महाभारत पर राजकुमार सैनी के बयान से भड़का ब्राह्मण समाज, मुंह काला करने वाले को इनाम की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/f7a615523ec276a313bae97c789b0ff71688793767177743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के कुरूक्षेत्र से पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी के बयान पर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया है. रामायण, महाभारत और मूर्ति पूजा को लेकर सैनी ब्राह्मण समाज के निशाने पर आ गए है. यहीं नहीं सैनी अभी भी अपने बयान पर माफी मांगने के बजाय उसपर अड़े हुए है. सैनी का कहना है कि वो ब्राह्मण समाज के नहीं बल्कि मूर्ति पूजा के खिलाफ है. आपको बता दें कि सैनी ने 1 जुलाई को कैथल में बयान दिया था जिसका ब्राह्मण समाज विरोध कर रहा है.
मुंह काला करने वाले को इनाम देने की घोषणा
राजकुमार सैनी के विवादित बयान से ब्राह्मण समाज भड़का हुआ है. कुरूक्षेत्र में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक बैठक के दौरान राजकुमार सैनी का मुंह काला करने वाले को नकद इनाम देकर सम्मानित करने का ऐलान किया है.यहीं नहीं ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि जो शख्स ऐसा करेगा उसको हर तरह से सुरक्षा दी जाएगी.
‘भाईचारे को तोड़ रहा है सैनी’
हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के अध्यक्ष पवन पहलवान ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग सैनी की बयानबाजी से गुस्सा है. उन्होंने कहा कि राजकुमार सैनी जैसे असामाजिक तत्व एक एजेंडा चलाकर अपनी अपने आप को प्रमोट करने का काम करते है ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा. फिर चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो. पवन पहलवान ने कहा कि संघर्ष करना ब्राह्मणों के लिए नई बात नहीं है. हमारा मकसद किसी को आघात पहुंचना नहीं है लेकिन कोई उनके समाज में सम्मान और गौरव पर प्रहार करेगा तो उसे सबक सिखाने का काम किया जाएगा.
महाभारत और रामायण को लेकर क्या बोले थे सैनी?
महाभारत और रामायण को लेकर राजकुमार सैनी ने कहा था कि आर्कियोलॉजिकल विभाग ने एफिडेविट दे रखा है कि रामायण और महाभारत का कोई ऐतिहासिक प्रूफ नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)