Braj Mandal Jalabhishek Yatra Highlights: नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक संपन्न, मोबाइल इंटरनेट और SMS पर रही रोक

Nuh Braj Mandal Jalabhishek Yatra 2024: प्रशासन ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. पिछले साल यात्रा के दौरान हिंसा हो गई थी.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 22 Jul 2024 01:34 PM
Nuh Jalabhishek Yatra Live: शराब की दुकानें रहेंगी बंद

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा पूरी होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.  पिछले साल इस संघर्ष के तत्काल बाद कम से कम छह लोग मारे गये थे और कई घायल हो गए थे. राज्य में मनोहर खट्टर के नेतृत्व वाली तत्कालीन बीजेपी सरकार ने हिंसा को लेकर विपक्षी दलों की तीखी आलोचना की थी.

Nuh Jalabhishek Yatra News Live: हरियाणा के मंत्री संजय सिंह बोले- शांति और सद्भाव कायम

हरियाणा के मंत्री संजय सिंह ने कहा, "पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शोभा यात्रा निकाली जाएगी. पिछली बार कुछ अव्यवस्थाओं के कारण इस बार सरकार को कुछ प्रशासनिक व्यवस्था करनी पड़ रही है. लेकिन इस क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम है."

Nuh Jalabhishek Yatra Live: नूंह पुलिस की एडवाइजरी

नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष परामर्श जारी किया है. परामर्श के अनुसार, अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को फिरोजपुर झिरका के आंबेडकर चौक से केएमपी एक्सप्रेसवे होते हुए मुंबई एक्सप्रेसवे जाना होगा. परामर्श में कहा गया है, ‘‘ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों को नूंह जिले में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है.’’

Nuh Jalabhishek Yatra News Live: नूंह में इन जगहों पर रखी जा रही है नजर

नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शहर के अलावा नल्हारेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बड़कली चौक, झिरकेश्वर मंदिर, श्रृंगेश्वर मंदिर और यात्रा के समापन स्थलों पर नजर रखी जा रही है.

Nuh Jalabhishek Yatra Live: पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रविवार को पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिले में ‘फ्लैग मार्च’ निकाला गया. अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी शांति की अपील करने के लिए शाम को नूंह स्थित नल्हड़ महादेव मंदिर गये. नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि यात्रा मार्ग पर स्थित मंदिरों से सटे अरावली पर्वतों में तलाशी अभियान जारी है.

Nuh Jalabhishek Yatra News Live: हरियाणा पुलिस ने क्यों उठाया नूंह में इंटरनेट बैन का कदम?

हरियाणा के अतिरिक्त डीजीपी-सीआईडी ​​और एक उपायुक्त के ‘फीडबैक’ पर जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘नूंह जिले में तनाव, गड़बड़ी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति तथा सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है.’’ यह आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से ‘‘गलत सूचना और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए’’ दिया गया है.

Nuh Jalabhishek Yatra Live: डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार सशस्त्र पुलिस भी तैनात

नूंह के एसपी विजय प्रताप ने कहा, "पुलिस टीमें तैयार हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन के जरिए वीडियो निगरानी बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार सशस्त्र पुलिस को भी तैनात किया गया है."

Nuh Jalabhishek Yatra News Live: नूंह पुलिस की मदद करेंगे ये लोग

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, ‘‘हमारे पास 100 स्वयंसेवी भी हैं, जो यात्रा मार्ग पर आवागमन के समन्वय में पुलिस की मदद करेंगे.’’ हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक स्थगित रहेगी.

Nuh Jalabhishek Yatra Live: नूंह में अभी कैसी है स्थिति?

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, ‘‘यात्रा से पहले स्थिति बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण है और दोनों समुदाय (हिंदू और मुस्लिम) इसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल सदस्यों के लिए कई स्वागत द्वार बनाए गए हैं और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं.

Nuh Jalabhishek Yatra News Live: ड्रोन के जरिए रखी जाएगी नजर

नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम ड्रोन के जरिए सभी पर कड़ी नजर रखेंगे."

Nuh Jalabhishek Yatra Live: नूंह में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग 2,500 जवान तैनात

हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने बताया कि इस वर्ष यात्रा से एक दिन पहले जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग 2,500 जवानों को तैनात किया गया है.

बैकग्राउंड

Braj Mandal Jalabhishek Yatra 2024: हरियाणा सरकार ने सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया. सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले यह फैसला लिया.


हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के मुताबिक, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक (24 घंटे) निलंबित है.


एक अधिकारी के अनुसार, यह फैसला नियोजित धार्मिक जुलूस से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है. हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस को निलंबन से छूट दी गई है. आदेश में कहा गया है कि जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सार्वजनिक शांति और सौहार्द्र भंग होने की आशंका है.


अधिकारी के मुताबिक निलंबन का आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए दिया गया है. नूंह पुलिस का कहना है कि यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


बता दें कि बीते साल 31 जुलाई को नूंह जिले में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प में दो होमगार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों समेत 15 अन्य लोग घायल हो गए थे. इस दौरान जमकर पथराव हुआ था और कारों में आग लगा दी गई थी. उसी रात, गुरुग्राम में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला किया था और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.