Brij Mandal Jalabhishek Yatra: 'जो जहां है वहीं जलाभिषेक करे', नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की चेतावनी पर CM मनोहर लाल का बयान
Nuh News: हिंदू संगठनों की नूंह शहर में दोबारा शोभायात्रा निकालने की चेतावनी को देखते हुए धारा 144 लगाने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी गई है. यात्रा को लेकर सीएम खट्टर का भी बयान आया है.
![Brij Mandal Jalabhishek Yatra: 'जो जहां है वहीं जलाभिषेक करे', नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की चेतावनी पर CM मनोहर लाल का बयान Brij Mandal Jalabhishek Yatra Haryana CM Manohar Lal Khattar First Reaction Nuh Violence Haryana Police Brij Mandal Jalabhishek Yatra: 'जो जहां है वहीं जलाभिषेक करे', नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की चेतावनी पर CM मनोहर लाल का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/16b9d7d7350281feec4cdb7c265db4561693113159420743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा फिर से ब्रज मंडल शोभा यात्रा (Brij Mandal Yatra) निकालने का आह्वान किया गया है. इसके बाद से ही नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
‘यात्रा नहीं मंदिर में जलाभिषेक करें’
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को इजाजत न देने को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'नूंह में जिस तरह की घटना हुई है, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि इसलिए हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. जहां तक यात्रा का विषय है, यात्रा न करके, सबलोग जलाभिषेक का कार्यक्रम करें. जो जहां हैं वहीं जलाभिषेक करें. चूंकि ये सावन मास का अंतिम सोमवार है इसलिए यह आदेश दिया गया है.'
29 अगस्त तक ये सेवाएं रहेंगी बंद
वही विश्व हिंदू परिषद् के ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं फिर से बंद कर दी गई है. इंटरनेट सेवाओं पर 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. नूंह शहर में दोबारा शोभायात्रा निकालने की हिंदू संगठनों की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
#WATCH महीने की शुरुआत में वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे। हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा… pic.twitter.com/C5G2OLaSyK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2023 [/tw]
‘हुड्डा ने हरियाणा सरकार को घेरा’
वहीं ब्रज मंडल यात्रा को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि यात्राएं आयोजित करना हर किसी का अधिकार है. इन यात्राओं पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन सरकार सरकार को इसकी गंभीरता को देखते हुए हर मामले में एहतियात बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय भी ऐसी धार्मिक यात्राएं निकाली जाती थी लेकिन कभी कोई हिंसा नहीं हुई और बीजेपी के राज में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘मैं भगवंत मान के खिलाफ केस कर सकता हूं’, पंजाब गवर्नर ने CM को दी ‘लास्ट वार्निंग’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)