Haryana News: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा निकालने की चेतावनी दी है. जिसके बाद वहां धारा 144 फिर से लागू कर दी गई है और प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं दूसरी अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस हिंदू संगठनों की चेतावनी को लेकर बीजेपी को घेरने में लगी हुई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘पीएम मोदी जवाब दें’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीएचपी के शोभायात्रा निकालने की चेतावनी को लेकर कहा कि पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए. वो बड़े मजबूत माने जाते है उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता, तो इन्हीं के अपने एक संगठन विश्व हिन्दू परिषद् में इतनी हिम्मत कहां से आ गई कि सरकार की अनुमति ना देने के बावजूद भी ये अपनी शोभायात्रा निकालेंगे. तो इसका मतलब इसका ये है कि प्रधानमंत्री की मौन सहमति- स्वीकृति विश्व हिन्दू परिषद् के पास है. नहीं तो इतनी हिम्मत आ नहीं सकती किसी संगठन में.
‘गुरुग्राम में भी प्रशासन अलर्ट पर’
विश्व हिन्दू परिषद् के शोभायात्रा निकालने के आह्रान के बाद नूंह से सटे गुरुग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. गुरुग्राम डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन ने बताया कि गुरुग्राम में 16 जगहों पर नाकेबंदी की गई है. हर आने वाले लोगों की कार का नंबर और फोन नंबर नोट किया जा रहा है. गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है. कोई भी लाठी वगैरह या कोई भी संदिग्ध वस्तु मिल रही है तो उन्हें वापस कर दिया जा रहा है. कल की यात्रा की परमिशन प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है. इसलिए हम भी आम जनता से अपील करते है कि आज और कल बेवजह सड़कों पर निकलने से बचे.
‘शोभा यात्रा को कोई परमिशन नहीं’
वहीं साउथ रेंज आईजी राजेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 28 तारीख सोमवार को नूंह शहर में हिंदू संगठनों द्वारा शोभायात्रा दोबारा से निकालने की अनुमति नहीं देने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा को कोई परमिशन नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि लोगों को आपस में समझा बुझाकर स्थिति को कंट्रोल करने की भरपूर कोशिश होगी. आईजी रेवाड़ी रेंज ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए डेप्लॉयमेंट पूरी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पूरा बंदोबस्त किया गया है.
‘नूंह के आसपास के जिलों में भी बढ़ी सख्ती’
गुरुग्राम या आसपास के जिलों से नूंह जिले की सीमाओं पर पूरी निगरानी बढ़ा दी गई है. बैरिकेडिंग कर दी गई है. हरियाणा पुलिस के जवान आने जाने वाले वाहनों को चेकिंग कर रहे हैं. किसी को भी नूंह शहर में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. आईजी रेवाड़ी रेंज ने साफ कर दिया है कि भले ही हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हों, लेकिन अगर उन्होंने जबरन मेवात में घुसने की कोशिश की तो प्रशासन सख्ती से निपटने का काम करेगा.
‘हर स्थिति पर शासन- प्रशासन की नजर’
इसके अलावा शोभायात्रा के दोबारा निकालने की खबर के बाद नूंह शहर में एक बार फिर से सन्नाटा दिखाई दे रहा है. सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ इलाके में डटे हुए हैं. जगह- जगह पर वाहनों को चेक किया जा रहा है. कुल मिलाकर हर स्थिति पर शासन- प्रशासन की नजर है. इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है. स्कूल- कॉलेज, बैंक इत्यादि बंद कर दिए गए हैं इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है साथ ही जिले में धारा 144 लगाई गई है, कहीं ना कहीं हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद इलाके में फिर से लोगों में कहीं ना कहीं डर सता रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में राकेश टिकैत का बड़ा बयान, MSP कानून लागू नहीं हुआ तो फिर होगा किसान आंदोलन