Haryana Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे सांसद बृजेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफे के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के हिसार से लोकसभा सासंद बृजेंद्र सिंह को इस बार टिकट मिलना मुश्किल था. उन्होंने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को हराया था और कांग्रेस से भव्य विश्नोई तीसरे नंबर पर थे. जेजीपी अब बीजेपी के साथ गठबंधन में है और कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 


बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बृजेंद्र सिंह का टिकट कटना तय था. इसलिए बृजेंद्र सिंह सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में घर वापसी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा की सियासत को गहराई से समझने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे को बीजेपी की अंदरूनी राजनीति रास नहीं आई और उन्होंने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया.


बृजेंद्र सिंह का बीजेपी से इस्तीफा


चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ''मैंने बाध्यकारी राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर दिया.''






बीजेपी से इस्तीफा देने वाले कौन हैं बृजेंद्र सिंह?


आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बृजेंद्र सिंह मौजूदा समय में हिसार से बीजेपी के सांसद हैं. बिजेंद्र सिंह पूर्व आईएएस अधिकारी भी हैं. बृजेंद्र सिंह के पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह करीब 40 साल से राजनीति में हैं और हरियाणा की सियासत में अच्छी पकड़ रखते हैं. बृजेंद्र सिंह के पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह पूर्व मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वो 3 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं. करीब 4 दशक तक कांग्रेस में रहने के बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह साल 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. 2014 से 2019 तक ये मोदी सरकार में मंत्री रहे. बीरेंद्र सिंह दीन बंधु सर छोटू राम के परिवार से हैं. बृजेंद्र सिंह की मां प्रेम लता उचाना कलां से विधायक रह चुकी हैं.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं? दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात