Haryana News: पंजाब में जीत के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ने लगा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हिसार से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह आम आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बृजेंद्र सिंह ने हालांकि इन कयासों पर खुद ही सामने आकर चुप्पी तोड़ी है. सांसद बृजेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद बृजेंद्र के अलावा उनके पिता बीरेंद्र सिंह के भी बीजेपी छोड़ने का कयास लगाया जा रहा था. आप से राज्यसभा सदस्य सुनील गुप्ता ने हाल में कहा था कि अगर पूर्व केंद्रीय मंत्री पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो वे बीरेंद्र सिंह का स्वागत करेंगे.
सांसद बृजेंद्र ने कहा कि उनकी अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ''मेरी आम आदमी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है. मैं अहीर समुदाय की मांग का समर्थन करता हूं जो सेना में समुदाय के नाम से रेजिमेंट चाहते हैं.''
बीरेंद्र ने किया था किसान आंदोलन का समर्थन
बता दें कि बृजेंद्र सिंह के पिता बीरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के बाद से ही बीजेपी के खिलाफ बागी रुख अपना रखा है. बीरेंद्र सिंह ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बयान दिया था. उसके बाद से माना जा रहा था कि बीरेंद्र सिंह भविष्य में बीजेपी से अलग हो सकते हैं.
बीरेंद्र सिंह की गिनती हरियाणा के दिग्गज नेताओं में होती है. जींद में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. लेकिन किसान आंदोलन के बाद बीरेंद्र को अपने क्षेत्र में ही विरोध का सामना करना पड़ा है. बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता विधानसभा चुनाव में उचाना सीट से हार गई थी.
Bhagwant Mann के मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- अगर भ्रष्टाचार किया तो होगी कड़ी कार्रवाई