Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद एलेक्स एलिस ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पंजाब का अब तक का सबसे युवा मुख्यमंत्री बताया. हालांकि बाद में उन्होंने इसमें सुधार किया और कहा कि उन्हें पता चला है कि मान राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री नहीं हैं.


एलिस को ट्विटर पर बताया गया कि प्रकाश सिंह बादल 43 साल की उम्र में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. मुख्यमंत्री मान के साथ बैठक करने के बाद, एलिस ने एक ट्वीट में कहा, ''पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पहली मुलाकात शानदार रही. पंजाब और ब्रिटेन के बीच उड़ानों, खेल, व्यापार, निवेश आदि मुद्दों पर चर्चा हुई.''


एलिस ने हालांकि कुछ देर बाद ही अपने गलती को सुधार लिया. बाद में, उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें कहा गया, ''मुझे पता चला है कि मुख्यमंत्री सबसे कम उम्र वाले मुख्यमंत्रियों में से एक हैं, सबसे कम उम्र के नहीं हैं. सुधार के लिए धन्यवाद.''


ट्वीट कर सुधारी गलती


युवा अकाली दल के अध्यक्ष परमबन सिंह रोमाना ने एलिस के पिछले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ''बस एक छोटा सा सुधार एलेक्स एलिस सर. एस. प्रकाश सिंह बादल भगवंत मान से छोटे थे जब वह 1970 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. उस समय वह 43 साल के थे.''


भगवंत मान 48 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बने. शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल 1970 में 43 साल की उम्र में पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने थे.


Punjab News: कांग्रेस को लग सकता है एक और झटका, सुनील जाखड़ के बाद इस दिग्गज नेता ने दिखाए बागी तेवर