Gurugram News: बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप (Horse Riding Championship) गुरुग्राम (Gurugram) के दो भाइयों की जोड़ी ने जो कमाल किया, उनके लोग दीवाने हो गए हैं. घुड़सवारी के प्रति इन दोनों भाइयों की दीवानगी और प्रतिभा हर किसी को रोमांचित कर रही है. दोनों भाइयों को सेना से रिटायर्ड नायक अजीत कुंडू घुड़सवारी की कोचिंग दे रहे हैं. उनके सिखाए गए गुर को वे चैम्पियनशिप में आजमा रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.
मात्र 11 साल के यशवर्धन सिंह गुलिया और 12 साल के हर्षवर्धन सिंह गुलिया ने राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप में चिल्ड्रेन-2 ग्रेड शो जंपिंग (टीम) में शानदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल जीता. हर्षवर्धन और यशवर्धन ने ड्रेसेज (टीम) चिल्ड्रन-2 में ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया है. हर्षवर्धन सिंह गुलिया ने शो जंपिंग द्वितीय श्रेणी में व्यक्तिगत रूप से चौथा स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में देश भर से सर्वश्रेष्ठ 94 राइडर्स ने भाग लिया था. बीते कुछ सालों में दोनों भाइयों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वर्ष 2022 में भोपाल में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में दोनों भाईयों ने स्वर्ण पदक जीता था.
अगले चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे दोनों भाई
हर्षवर्धन सिंह गुलिया ने 2022 और 2023 में डीएचएस (दिल्ली हॉर्स शो) में लगातार दो साल के सर्वश्रेष्ठ राइडर का खिताब जीता. डीएचएस (डेल्ही हॉर्स शो) में हर्षवर्धन सिंह गुलिया ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते और यशवर्धन ने 1 कांस्य और 1 स्वर्ण पदक जीता. ड्रेसेज में हर्षवर्धन और यशवर्धन ने रजत पदक प्राप्त किया. दोनों भाई अपनी इस जीत से काफी उत्साहित हैं. जेएनईसी के लिए एक साल तक उन्होंने काफी तैयारी की थी. उन्हें गर्व है कि वे अपनी मेहनत में सफल रहे. अपने कोच और घोड़ों का भी उन्होंने आभार जताया है. उनकी इस उपलब्धि में इनकी भी बराबर की भूमिका रही है. हर्षवर्धन और यशवर्धन ने कहा कि अब भविष्य में होने वाले चैम्पियनशिप के लिए वे तैयारी करेंगे.
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: पंजाब की झांकी के रिजेक्शन पर बढ़ता सियासी घमासान, सुनील जाखड़ का CM मान पर निशाना, जानें क्या कहा