Haryana Crime News: जींद में शराब देने से मना करने पर सेल्समैन की बेरहमी से हत्या, डीवीआर भी साथ ले गए हत्यारे
Jind News: जींद में देर रात शराब देने से मना करने पर ठेके के सेल्समैन की बेरहमी से हत्या कर दी गई. . हत्यारे वहां लगी डीवीआर को अपने साथ ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Haryana News: हरियाणा में जींद जिले के किनाना गांव में बीती रात अज्ञात लोगों ने शराब ठेका सेल्समैन की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चौकी प्रभारी मोनिका ने बताया कि बीत रात अज्ञात लोगों ने 32 वर्षीय राजेश की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार इस घटना का पता गुरुवार सुबह हुई. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया.
मृतक शराब ठेके पर करता था नौकरी
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय राजेश उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और यहां किनाना गांव में शराब के ठेके पर नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि चार युवक देर रात को शराब ठेक पर पहुंचे थे. राजेश ने ठेके का दरवाजा खोलने से मना कर दिया. इन्हीं युवकों ने कथित रूप से राजेश की हत्या कर दी. हत्यारे वहां लगी डीवीआर को अपने साथ ले गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह मे रखवाया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
धारदार हथियार से की गई हत्या
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम कुछ लोग ठेके पर आए और शराब मांगने लगे तो राजेश ने ठेका बंद होने की बात कहकर दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी दरवाजे को लाते मारने लगे. घबराकर सेल्समैन राजेश ने 112 डायल कर पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस के वहां पहुंचने से पहले हमलावर वहां से फरार हो गए. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर खड़ी रहने के बाद चली गई. फिर सुबह लोगों ने ठेके के बाहर सेल्समैन राजेश का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान दिखाई दे रहे थे.