Chandigarh News: चंडीगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रखी गई है. अगले कुछ दिनों में होने वाली जी-20 की दूसरी बैठक को लेकर चंडीगढ़ में सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसके तहत शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर की सुरक्षा के लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बीएसएफ ने चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर शहर में प्रवेश करने वाली नौ मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी कर दी है और दूसरे राज्यों से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.


बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
जी20 की दूसरी बैठक को देखते हुए शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाकर शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस अगले कुछ दिनों तक शहर में प्रवेश करने वाली सड़कों पर 24 घंटे अवरोधक लगाएगी. आपको बता दें कि जी-20 की दूसरी बैठक 29, से 31 मार्च तक चंडीगढ़ में होने जा रही है. यह बैठक कृषि क्षेत्र पर आधारित होगी. इस बैठक में जी20 देशों के सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल होंगे जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट के जरिए शहर आएंगे और तीन दिन शहर में रहेंगे. जी-20 बैठक के लिए शहर आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ सिटी ब्यूटीफुल की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है.


शहर नो फ्लाइंग जोन घोषित 
चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर मजबूत पर सात जनवरी से नेशनल जस्टिस फ्रंट की ओर से धरना दिया जा रहा है, इस मोर्चे पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जिसको देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. डीसी विनय प्रताप सिंह का कहना है कि शहर को 6 दिन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. इस आदेश के अनुसार 27 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक ना सिर्फ ड्रोन बल्कि ऐसे ही अन्य ऑब्जेक्ट पर भी पाबंदी लगाई गई है. 


यह भी पढ़ें: RSS की बैठक में मुलायम सिंह और शरद यादव को दी गई श्रद्धांजलि, इन हस्तियों के निधन पर जताया शोक