Gurugram News: BSF में कांस्टेबल लगने के लिए अपनाया मुन्नाभाई वाला पैतरा, लेकिन पहुंच गया सलाखों के पीछे
BSF Recruitment: गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में सीमा सुरक्षा बल की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. युवक दूसरे के जगह शारीरिक परीक्षण देने के लिए आया था.
Haryana News: हरियाणा पुलिस ने भोंडसी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शारीरिक परीक्षण में वास्तविक उम्मीदवार की जगह आए एक फर्जी उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के अधिकारियों ने दीपक यादव नाम के एक फर्जी उम्मीदवार को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. उसने बताया कि दीपक यादव बीएसएफ की 95वीं बटालियन के परिसर में शारीरिक परीक्षण के लिए आया था, लेकिन उसके उंगलियों के निशान वास्तविक आवेदक से मेल नहीं खा रहे थे.
29 मई को भी दूसरी की जगह दिया था फिजीकल
पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के एक अधिकारी की तहरीर के आधार पर भोंडसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और प्रकरण की जांच की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह 29 मई को एक अन्य उम्मीदवार के शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया में भी शामिल हुआ था. आपको बता दें कि बीएसएफ 95 बटालियन, भोंडसी में बीएसएफ ट्रेड्समैन सिपाही की भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम चल रहा है. इस दौरान बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट की वजह से फर्जी उम्मीदवार पकड़ में आया. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर आरोपी ने ऐसा क्यों किया.
BSF भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 2 पकड़े
आपको बता दें कि पिछले माह राजस्थान में भी बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया था. बीएसएफ में भर्ती होने के लिए इन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन तो किया गया था लेकिन किसी ओर को अपनी जगह परीक्षा देने के लिए भेज दिया. लेकिन लिखित परीक्षा में चयन के बाद ये अभ्यर्थी खुद फिजिकल परीक्षा देने के लिए पहुंच गए. इस दौरान लिखित परीक्षा के दौरान ली गई फोटो और बायोमैट्रिक का फिजिकल परीक्षा के समय मैच नहीं हुआ तो इन अभ्यर्थियों की बदमाशी पकड़ में आ गई और फिर इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.