Punjab News: पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने भारत पाकिस्तान सीमा (Indo Pak Border) पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये हथियार राजा मोतम और बी ओ पी जोगिंदर के बीच बरामद हुए हैं. बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान (Pakistan) सीमा पर गश्त के दौरान सीमा पार से तस्करी किए गए हथियार पकड़े हैं. बीएसएफ ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह ही फिरोजपुर सेक्टर (Firozpur Sector) से सीमा बल के जवानों ने छह मैगजीन के साथ तीन एके सीरीज राइफल, चार मैगजीन वाली 2 एम3 सब-मशीन गन और दो मैगजीन के साथ दो मैगजीन बरामद कीं. माना जा रहा है कि ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए थे.
इससे पहले बीते हफ्ते पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दिल्ली पुलिस की मदद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे. पुलिस ने बताया था कि कार्यवाही में चार आतंकी गिरफ्तार किए गए जिनसे 3 हथगोले, 1 आईईडी, दो 9 एमएम की पिस्टल और 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले अलर्ट जारी किया गया है. प्रधानमंत्री 24 अगस्त को मुल्लांपुर (नई चंडीगढ़) में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट करते हुए राज्य में आतंकी हमले की आशंका जताई है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी, गैंगस्टरों और आतंकियों पर भी नजर रख रही है. सुरक्षा टीमों ने बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया है। रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पंजाब पुलिस ने राज्य में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है और चौकियों को भी बढ़ा दिया गया है.