Amritsar News: पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को नाकाम किया है. पिछले चार दिनों में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले तीसरे ड्रोन को मार गिराया है. ड्रोन के साथ पाकिस्तानी तस्करों ने नशे की खेप भी भेजी थी, जिसे बीएसएफ के जवानों ने जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह ड्रोन अमृतसर के बॉर्डर एरिया में बनी BOP कलम डोगर गांव चन्ना के पास भारतीय सीमा में घुसा था.
रात साढ़े आठ बजे सीमा में घुसा ड्रोन
रात में बीएसएफ की 183 बटालियन गश्त पर थी. तभी रात 8.30 बजे के आसपास जवानों ने ड्रोन की आवास सुनी. इसके बाद जवानों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी. ड्रोन की सही लोकेशन का पता लगाने के लिए रोशनी बम भी दागे गए, इसी दौरान एक गोली सीधे ड्रोन में लगी. जानकारी के मुताबिक BOP कलम डोगरा में गिराया गया, यह ड्रोन भी 8 प्रोपेलर (पंख) वाला ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस है. बीएसएफ ने इसी पहले भी ऐसे ही ड्रोन गिराए हैं. अभी जो ड्रोन गिराया गया है वह अपनी बैटरी की क्षमता के कारण अधिक देर तक हवा में उड़ सकता है. वहीं इसकी रेंज भी काफी अधिक है.
ड्रोन में बंधा हुआ था हेरोइन
बीएसएफ ने ड्रोन के साथ ढाई किलो हेरोइन भी जब्त की है. हेरोइन का पैकेट ड्रोन में ही बंधा हुआ था, जिसे पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में डिलीवर करना था. हेरोइन की कुल खेंप का वजन तकरीबन 2.500 किलो बताया जा रहा है. बीएसएफ की ओर से चार दिनों के अंदर पकड़ा गया यह तीसरा ड्रोन है. पहला ड्रोन चार दिन पहले अमृतसर के अजनाला से पकड़ा गया था. वहीं रविवार रात ड्रोन की मूवमेंट रानिया गांव में देखने को मिली. 17 राउंड फायरिंग के बाद बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद सोमवार रात करीब 8.30 बजे बीएसएफ ने यह तीसरा ड्रोन मार गिराया.
यह भी पढ़ें:
पंजाब के CM भगवंत मान मना रहे हैं अपना जन्मदिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई