BSF Shot Pakistani Drone: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को गोलीबारी कर मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक ड्रोन देर रात को भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था. फिलहाल आसपास के इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.


बीएसएफ ने बताया कि 7-8 फरवरी की देर रात के दौरान, पंजाब के अमृतसर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने बीओपी बाबापीर के एओआर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की और सभी काउंटर-ड्रोन उपायों को तैनात किया.


सोमवार को भी दिखा था ड्रोन


बीएसएफ ने बताया कि गोलीबारी के चलते पाक वापस लौट रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया. घटना के बाद जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और फिलहाल आसपास के इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं ड्रोन के जरिए कोई ड्रग्स या हथियार तो नहीं गिराए गए हैं. पाकिस्तान अपनी घुसपैठ की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है और इसी कड़ी में उसने सोमवार को भी पंजाब के तरन तारन में ड्रोन भेजा था. लेकिन भारतीय क्षेत्र में ड्रोन के दाखिल होते ही बीएसएफ (BSF) के जवानों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद ड्रोन को वापस लौटना पड़ा था.


बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया यह ड्रोन देर रात तरन तारन के भिखिविंड सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 71 बटालियन की पोस्ट बाबा पीर की तरफ से दाखिल हुआ था. गौरतलब है की पाकिस्तानी तस्कर अक्सर भारत की सीमा में ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिश करते हैं. इसी तरह के प्रयास को विफल करते हुए पिछले हफ्ते भी बीएसएफ ने अमृतसर में ही एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. 


ये भी पढ़ें: Sangrur: पंजाब की सड़कों पर झाड़ू लगा रहा गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर, हालत देखकर आपको भी लगेगा Shock!