Punjab News: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक की तरफ से ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास लगातार जारी है. भारतीय सेना ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान के मनसूबों पर पानी फेर दिया है. सोमवार रात अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. इस दौरान राजाताल पोस्ट के पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च के दौरान मंगलवार सुबह एक क्षतिग्रस्त ड्रोन और उसके साथ बंधा एक सफेद बैग बीएसएफ जवानों ने बरामद किया है.
पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
अमृतसर सेक्टर में भारत पाक सीमा स्थित बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने रात करीब करीब 8.30 बजे बार्डर के पास पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आने की आवाज सुनी. जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के बाद राजाताल पोस्ट के पूरे इलाके को घेरकर वहां सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान बीएसएफ जवानों ने काले रंग का एक क्षतिग्रस्त ड्रोन और एक सफेद रंग का बैग बरामद किया. बैग के अंदर पीले रंग की टेप से लिपटा एक पैकेट बीएसएफ जवानों को मिला है. वही बीएसएफ जवान लगातार सर्च अभियान चलाकर इलाके की छानबीन में जुटे है कि कहीं और कोई सामान भी ड्रोन से फेंका गया हो.
ड्रोन से मिले थे हथियार
वही आपको बता दें कि बीती 23 मार्च को भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया था. गुरुदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को वापस खदेड़ दिया था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों को एक पैकेट बरामद हुआ था. जब इस पैकेट को खोलकर देखा गया था तो इससे भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे. जिनमें 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 70 राउंड और 311 लिखे 20 गोला बारूद बरामद हुए थे.
यह भी पढ़ें: Amrit Pal Singh: अमृतपाल सिंह के काले कारनामों पर बोला दीप सिद्धू का परिवार, भाई ने किया बड़ा दावा