Akash Anand in Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो के साथ गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने यहां आक्रामक प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के गोहाना में बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्टिनेटर और बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
आकाश आनंद ने गोहाना में अपने भाषण के दौरान एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र कर बीजेपी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. भाषण के दौरान आकाश आनंद ने कहा, "हाल ही में जो सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट आया है उसके तहत एससी-एसटी में जो जातिया हैं उनको आरक्षण देने का अधिकार जो आज तक लोकसभा और राष्ट्रपति के पास हुआ करता था वो आज उनसे छीनकर राज्य सरकारों को देने का काम किया गया है."
उन्होंने आगे कहा, "जब ये फैसला सुनाया जा रहा था तब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा था कि हम अपना फैसला सुनाएं उससे पहले आप अपनी भी बात रखें. फैसले के दौरान वहां बीजेपी कांग्रेस के वकील थे लेकिन उन्होंने हमारे एससी एसटी भाइयों के हक में एक भी शब्द नहीं कहा. आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट पास किया कि जो एससी एसटी की जिन जातियों के आरक्षण की सुविधा है वो अब जातियां राज्य सरकार तय करेंगी. इससे ये होगा कि जो राज्य में सरकार है वो अपने मन मुताबिक जातियों को आरक्षण देंगी और जब चाहेंगी छीन लेंगी."
हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा, "बाबा साहेब ने किसी कारण से ये पावर लोकसभा और राष्ट्रपति को दी थी. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के लोगों ने जानबूझकर ये फैसला अपने हक में करवाया है ताकी वह आपका आरक्षण छीनने का काम करें. जय ये कांग्रेस और बीजेपी के लोग आपको लाल किताब दिखाकर कहते हैं कि हम संविधान बचाने आए हैं तो ये ऐसे जजमेंट पास करवाकर आपके हक को छीनने का काम कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें