Budget 2024: मोदी सरकार के बजट में पंजाब के लिए कुछ नया ऐलान नहीं होने पर कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया. बजट भाषण के बाद पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि बॉर्डर स्टेट होने के बावजूद मोदी सरकार ने एक बार फिर राज्य के लिए कुछ भी घोषणा नहीं की.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''हमारी मांग थी. पंजाब को कुछ नहीं दिया. बॉर्डर स्टेट है. आज हमारे साथ धोखा किया गया है. पंजाब को बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली इसलिए ऐसा हुआ है.''
बिहार और आंध्र प्रदेश का जिक्र
वडिंग ने कहा, ''बिहार और आंध्र के के लिए पूरा बजट है. पूरा देश देख रहा है. पंजाब के लिए एक घोषणा नहीं हुई. कभी कभी हमें महसूस होता है कि आप हमें हिंदुस्तान के नक्शे से दूर कर रहे हैं. पंजाब के किसान के लिए राहत नहीं दी गई है. इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं.''
कांग्रेस सांसदों के प्रदर्शन में लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के साथ सुखजिंदर सिंह रंघावा और चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेता मौजूद थे.
बिहार के लिए क्या है ऐलान?
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान किया है. बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा. पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा. बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनेगा. बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही बोधगया में कॉरिडोर बनाने का वादा किया गया है.
अमृतपाल सिंह की जाएगी सांसदी? वारिस पंजाब दे चीफ के चुनाव को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती