Punjab News: पंजाब में अब आम आदमी पर मंहगाई का बोझ और बढ़ने वाला है. पंजाब की सरकारी बसों का सफर अब और महंगा होने वाला है. जिसके लिए तैयारियां की जा रही है. पीआरटीसी बसों का किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने की तैयारी में है जिसको लेकर जल्द ही कॉरपोरेशन की ओर से पंजाब सरकार को प्रस्ताव को भेजा जा रहा है. अगर सरकार इसको हरी झंडी दे देती है तो जल्द ही बसों का किराया बढ़ जाएगा.
डीजल के रेट में बढ़ोतरी से बढ़ा आर्थिक बोझ
पीआरटीसी के जनरल मैनेजर सुरिंदर सिंह का किराए में बढ़ोतरी को लेकर कहना है कि डीजल के रेट बढ़ने की वजह से कॉरपोरेशन पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बसों का किराया बढ़ाया जाना लाजमी है. इसके लिए सरकार को बसों के किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने के लिए प्रपोजल भेजा गया है, उन्हें उम्मीद है कि सरकार से इसे जल्द मंजूरी भी मिल जाएगी. अभी हाल ही में पंजाब में डीजल का रेट 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है, जिसकी वजह से डीजल का रेट अब 88.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
पीआरटीसी के बेड़े में शामिल है 1238 बसें
पीआरटीसी के बेड़े में 1238 बसें शामिल है, जिन्हें अलग-अलग रूटों पर चलाने के लि रोजाना 86 लाख रुपए के करीब डीजल का खर्च आता है. वही डीजल के रेट बढ़ने से अब इस रोजाना के खर्च में करीब 80 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. जिसके हिसाब से एक महीने का अगर खर्च लगाया जाए तो वो 24 लाख के करीब हो जाता है. पीआरटीसी को इस बढ़े हुए खर्च को हर महीने उठा पानी भारी पड़ेगा. जिसको देखते हुए बसों के किराए में वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इससे पहले जुलाई 2020 में बसों का किराया 6 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था.
यह भी पढ़ें: हर दिन 54 करोड़ की सब्सिडी से खत्म हुआ बिजली विभाग का पैसा, कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए उधार लिए 500 करोड़