Gurugram Cab Driver murder: हरियाणा के भिवानी में नासिर और जुनैद की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. दरअसल, यहां तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गुरुग्राम में एक टैक्सी ड्राइवर की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने ये जानकारी दी.
घात लगाकर किया गया हमला
घटना मंगलवार की देर रात की है. टैक्सी ड्राइवर की पहचान गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर पीड़ित का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान जैसे ही उसे राहुल दिखा वे गोली मारकर फरार हो गए.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद राहुल को सिविल अस्पताल गुरुग्राम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि अपराध की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर-10 ए थाने में आईपीसी की धारा 302 और 34 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27, 54, 59-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक अपराध के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है
हरयाणा में एनआईए कर चुकी है छापेमारी
गौरतलब है कि हरियाणा अवैध गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है. यहां से हत्या, हथियारों की स्मग्लिंग और टैरर फंडिंग के तार भी जुड़े पाए गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार यानी 21 फरवरी को राज्य में गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें- Jhajjar NIA Raid: हरियाणा के झज्जर में एनआईए की रेड, गैंगस्टर नीरज बवाना के मौसेरे भाई से की पूछताछ