Haryana Cabinet Expansion: लंबे इंतजार के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. इसमें दो नए मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तारेय ने दोनों को शपथ दिलाई. कमल गुप्ता ने जहां संस्कृत में वहीं देवेंद्र बबली ने हिंदी में मंत्री पद की शपथ ली है. हालांकि इन दोनों मंत्रियों को कौनसा विभाग दिया जाएगा फिलहाल इसको लेकर खुलासा नहीं किया गया है.
सीएम खट्टर बोले ये आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि ये सरकार का पहला और आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार है. पहले 12 मंत्री थे वहीं अब 14 हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी के मंत्रियों के कामकाज से खुश हैं. इसके अलावा मंत्रियों के विभाग पर उन्होंने अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा है.
दुष्यंत चौटाला ने दी बधाई
वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा दोनों नए मंत्रियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने मंत्रियों द्वारा अच्छे काम की उम्मीद जताई है. चौटाला ने कहा हमारी सरकार के सभी मंत्री बेहतर काम कर रही है और प्रदेश के विकास के लिए मेहनत कर रहे हैं.
कौन हैं देवेंद्र बबली?
देवेंद्र बबली टोहाना से जेजेपी के विधायक है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को 2019 के विधानसभा चुनाव में टोहाना से मात दी थी. देवेंद्र बबली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के नजदीकी रहे हैं. 2019 में कांग्रेस छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की थी. देवेंद्र बबली किसान आंदोलन के दौरान विवादों में भी रहे हैं. पहले किसानों के पक्ष में बोले थे. लेकिन विरोध होने पर किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था और बाद में माफी मांगी थी.
कौन हैं कमल गुप्ता?
वहीं कमल गुप्ता हिसार से विधायक हैं. आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं. 2014 में सावित्री जिंदल को हराया था. 2019 में भी हिसार से जीत दर्ज की. राज्य में बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं. वैश्य समाज से आते हैं. वहीं कल देर शाम नए बनने जा रहे मंत्रियों के लिए ऑफिस तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका था.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में Yellow Alert, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हाल, जिम बंद रहेंगे, जानें क्या-क्या हैं पाबंदिया