(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, आखिर क्या है वजह?
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा है. जिसको लेकर सिंधिया ने प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन दिया है.
Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. मंत्री धालीवाल ने एक विशेष प्रस्ताव के लिए सिंधिया से मुलाकात की. धालीवाल ने सिंधिया को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें अमृतसर एयरपोर्ट और शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा और अमेरिकी शहरों जैसे न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स आदि के लिए सीधी उड़ानों की मांगी की गई है. मांग पत्र में कहा गया है कि इससे इससे दोनों तरफ बड़ी संख्या में यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुलाकात के दौरान कहा कि बड़ी संख्या में पंजाबी और ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारी लंबे समय से कनाडा और अमेरिका में रह रहे हैं. धालीवाल ने पंजाब सरकार की तरफ से अपील करते हुए कहा कि अमृतसर और मोहाली में स्थित हवाई अड्डों को कनाडा और अमेरिकी शहरों न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो, सिएटल और सैन फ्रांसिस्को, टोरंटो और वैंकूवर आदि के लिए सीधी उड़ानों में शामिल किया जाए.
यात्रियों को हो रही है परेशानी
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में पंजाब सरकार द्वारा एनआरआई का आयोजन किया गया था. इस मीटिंग के दौरान इन देशों में रहने वाले पंजाबियों ने सीधी हवाई उड़ानें शुरू करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था. कैबिनेट मंत्री का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार सीधी सीधी उड़ानों की व्यवस्था की मांग की जा रही है. क्योंकि कनाडा और अमृतसर में रहने वाले यात्रियों को आने-जाने के लिए पहले दिल्ली या अन्य शहरों के एयरपोर्ट पर जाना पड़ता है जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मंत्री की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि एक सप्ताह में कम से कम 5 बड़े विमानों की आवश्यकता पड़े.
वही कैबिनेट मंत्री धालीवाल की मांग को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा है कि इस मुद्दे के समाधान के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ajnala Incident: विपक्ष के सवालों से घिरी पंजाब सरकार, अब कांग्रेस नेता राजा वारिंग ने DGP को लिखा पत्र