Punjab News: पंजाब के केबल ऑपरेटर्स ने चरणजीत सिंह चन्नी के केबल चार्ज को 100 रुपये प्रति महीना करने का विरोध किया है. केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन का कहना है कि केबल के चार्ज को कंट्रोल करने का हक राज्य सरकार के पास नहीं बल्कि केंद्र सरकार के पास है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने यह भी कहा कि पहले ही 130 रुपये के चार्ज में 200 फ्री को एयर चैनल दिए जा रहे हैं.
केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने चरणजीत सिंह चन्नी को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है. एसोसिएशन का कहना है कि नोटिफिकेशन जारी होते ही इस मामले को ट्राई के सामने उठाएंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष सनी गिल ने कहा, ''सीएम को इस बारे में गलत जानकारी मिली है. ट्राई के नियम के मुताबिक 130 रुपये के चार्ज में 18 परसेंट जीएसटी भी शामिल है और इसमें से केबल ऑपरेटर को सिर्फ 65 रुपये मिलते हैं.
केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने साफ किया कि केबल ऑपरेटर्स कोई माफिया नहीं है. सनी गिल का कहना है कि राज्य में 5,000 केबल ऑपरेटर्स हैं और उन्होंने 1.80 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है.
कैसे लागू होगा फैसला
इसके साथ ही एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि चरणजीत चन्नी 100 रुपये प्रति महीना में केबल सर्विस देने वाला फैसला डीटीएच कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. केबल ऑपरेटर्स का कहना है कि लोग डीटीएच सर्विस में स्विच करेंगे और उनकी सर्विस को छोड़ देंगे.
बता दें कि हाल ही में लुधियाना दौरे पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में केबल का चार्ज सिर्फ 100 रुपये प्रति महीना होगा. चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि इस फैसले को कब और कैसे लागू किया जाएगा.