माता मनसा देवी परिसर को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बड़ा एलान कर दिया है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पवित्र शहर माने जाने वाले कुरुक्षेत्र की तर्ज पर अब माता मनसा देवी परिसर को भी पवित्र परिसर घोषित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा माता मनसा देवी परिसर को पवित्र परिसर घोषित करने के लिए माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड जल्द ही इस संबंध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) और पंचकूला नगर निगम को प्रस्ताव भेजेगा. 


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इस बात की घोषणा मंदिर परिसर में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की समीक्षा बैठक के दौरान की. इस समीक्षा बैठक में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के उपायुक्त और मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक भी शामिल थे. विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि मंदिर परिसर में हनुमान वाटिका बनाने का प्लान है और इसका डिजाइन जल्द ही तैयार किया जाएगा. माता मनसा देवी मंदिर को भक्तों का आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए पीपीपी मोड में एक मनोरंजन पार्क स्थापित किया जाएगा.


Morni Hills: हरियाणा के इस हिल स्टेशन को देख भूल जाएंगे मसूरी-नैनीताल, इस वीकेंड बनाए जाने का प्लान


 इसके साथ ही बैठक में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा 7.54 लाख रुपये की लागत से सड़क के साथ - साथ लोहे की चादरों की फेंसिंग करवाई गई है. गुप्ता ने कहा कि मंदिर की विकास योजना के तहत लक्ष्मी भवन धर्मशाला के सामने 10 एकड़ जमीन इस उद्देश्य के लिए निर्धारित की गई है, काम के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. वहीं मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए 170 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसके लिए हारट्रोन द्वारा 2.71 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया है.


Haryana News: राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा को राहत, हरियाणा लोकहित पार्टी ने किया समर्थन का एलान