Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पिछले साल जुलाई महीने में डॉ. गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) से शादी की थी. 7 जुलाई 2022 को बेहद शालीन ढंग से बिना किसी तामझाम के सीएम मान, गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद ज्यादातर उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर मीडिया की सुर्खियों में नहीं रहीं. वहीं अब उन्हें कई कार्यक्रमों में देखा जा रहा है. सीएम मान जहां अपने कामों में बिजी रहते हैं तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर सरकारी और निजी कार्यक्रमों में शामिल हो रहीं हैं. अभी हाल ही में दशहरे के दिन उन्हें सीएम मान के निर्वाचन क्षेत्र धुरी के एक कार्यक्रम में देखा गया था. उस दिन सीएम मान होशियारपुर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.


इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि सीएम मान का एक ही सपना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र धूरी सहित पंजाब का विकास होता रहे, किसी भी चीज की कमी न रहे. गुरप्रीत कौर ने कहा कि जहां हमें पता चलता है पिछली सरकारों ने उस क्षेत्र में कुछ नहीं किया, वहां भी हम काम करवाने के लिए विचार करते हैं. ऐसे में डॉ. गुरप्रीत कौर का लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वो भी राजनीति के मैदान में अपना हाथ आजमा सकती हैं. इनसे पहले भी कई मुख्यमंत्रियों की पत्नियां राजनीति में सक्रिय रही हैं.


क्या हो सकती है गुरप्रीत कौर की राजनीति में एंट्री?


वैसे तो आम आदमी पार्टी के संविधान के अनुसार वह अपने नेताओं के परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता. लेकिन, क्या डॉ. गुरप्रीत कौर की राजनीति में एंट्री हो सकती है या सिर्फ राजनीति में अपने पति के साथ वो भी सक्रिय रूप से भूमिका निभाती रहेंगी. इसको लेकर अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. वो राजनीति में आएं या न आएं लेकिन अपनी पहचान जरूर बना रही हैं. यह देखना बाकी है कि क्या डॉ. गुरप्रीत कौर सक्रिय राजनीति में आती हैं या अपने निर्वाचन क्षेत्र की देखभाल में अपने पति का समर्थन करने से संतुष्ट रहती हैं. गौरतलब है कि बीते फरवरी महीने में जब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई थी तो विपक्ष ने खूब सवाल खड़े किए थे. 


यह भी पढ़ें: Haryana Air Pollution: हरियाणा में फैलने लगा प्रदूषण का जहर, आज 10 से ज्यादा शहरों का AQI 300 पार