Punjab Crime News: कनाडा के अपराध जगत में चलता है भारत का बोलबाला! टॉप 11 गैंगेस्टरों में से 9 पंजाब के
Punjab News: कनाडा पुलिस एजेंसियों के मुताबिक कनाडा में अपराधिक हिंसा से जुड़े 11 गैंगस्टरों में से 9 मूल रुप से पंजाब के निवासी हैं. पुलिस ने इन अपराधियों की लिस्ट जारी की है.
Punjab News: कनाडा पुलिस एजेंसियों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. कनाडा पुलिस ने अपराधिक हिसां से जुड़े गैंग और कई अपराधिक मामलों के 11 आरोपियों के बारे में चेतावनी दी है. साथ ही कनाडा पुलिस ने आम जनता को उनके आस पास न रहने और उनसे बचने की भी चेतावनी दी है. हैरत करने वाली बात ये है कि उन 11 लोगों में से नौ पंजाब मूल के निवासी हैं. ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने कहा कि ये गैंगस्टर प्रांत में कई हत्याओं और अपराधों में आरोपी हैं. इस लिए आम जनता को इनके आस पास रहने से बचने के लिए कहा गया है. पुलिस का कहना है कि इन गैंगस्टरों में नौ मूल रुप से पंजाब के निवासी हैं.
द'ट्रिब्यून के अनुसार कनाडा पुलिस ने पंजाब के इन अपराधियों के नाम की लिस्ट जारी की है. इनमें शकील बसरा (28), अमनप्रीत समरा (28), जगदीप चीमा (30), रावेंदर सरमा (28), बरिंदर धालीवाल (39), एंडी सेंट पियरे (40), गुरप्रीत धालीवाल (35), रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक (40), समरूप गिल (29), सुमदीश गिल (28), सुखदीप पंसाली के रुप में हुई है.
A public safety warning has been issuing in partnership with @VancouverPD @BCRCMP identifying 11 individuals who pose a significant threat to public safety due to their ongoing involvement in gang conflicts and connection to extreme levels of violence #endganglife pic.twitter.com/Nt57E3SVmz
— CFSEU-BC (@cfseubc) August 3, 2022
PPSC News: सीएम भगवंत मान का बड़ा फैसला- पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्यों की संख्या घटाई
वहीं पंजाब के ए-सूचीबद्ध सात गैंगस्टरों में से लखबीर सिंह उर्फ लांडा, मूसेवाला हत्याकांड में वांछित गोल्डी बराड़, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला और रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज इस वक्त कनाडा में छिपे हुए हैं. इसके अलावा अन्य दो गैंगस्टर गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला और सुखदुल सिंह उर्फ सुखा दुनेके हैं. दोनों अवर्गीकृत हैं और लक्षित हत्याओं के मामलों में वांछित हैं. पुलिस के डोजियर में कहा गया है कि सभी सातों गैंगस्टर्स ने ने छोटे समय के अपराधियों के रूप में शुरुआत की और समय के साथ कट्टरपंथी गैंगस्टर बन गए.