Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होने जा रहा है. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के लिए लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने कहा है कि समृद्ध और विकसित पंजाब के लिए भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करें.


पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''मैं आपको समृद्ध और विकसित पंजाब के हमारे साझा दृष्टिकोण के लिए एक अपील और आशा से भरे दिल के साथ लिख रहा हूं. मैं आप सभी से बड़ी संख्या में बाहर आने और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट करने का आग्रह करता हूं.''  






उन्होंने आगे लिखा, ''जैसा कि आप सभी जानते हैं, मेरी पत्नी परनीत कौर पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. मैं विशेष रूप से पटियाला लोकसभा के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और "कमल निशान" दबाकर उनका समर्थन करें.'' बता दें कि परनीत कौर चार बाद सांसद रह चुकी हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद वो बीजेपी में शामिल हुईं और पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उन पर भरोसा जताया है. परनीत कौर इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.


पंजाब में बीजेपी बिना किसी दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के अलावा आप, कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल और बसपा भी मैदान में हैं. पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनाव में 13 सीटों पर कुल 328 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 26 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.  पंजाब में कुल पात्र मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 14 लाख 61 हजार 739 है. इनमें 1 करोड़ 1 लाख 74 हजार 240 महिला और 773 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.


शुक्रवार (30 मई) को पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार थम गया. 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. 


Haryana Lok Sabha Elections: मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी को दिया 'क्रेडिट', बोले- 'कांग्रेस का कोई दूसरा...'