Farm Laws Repeal: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों का किया धन्यवाद, चरणजीत सिंह चन्नी बोले- ये किसानों के लंबे संघर्ष की जीत
कैप्टन अमरिंदर सिहं ने कृषि कानून वापस लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा, "पीएम ने इसके लिए माफी भी मांगी है. इससे ज्यादा कोई कुछ नहीं कर सकता है."
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानून वापस लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा, यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कृषि कानून किसानों के खिलाफ थे, उन्हें वापस ले लिया है और किसानों से माफी भी मांगी है. मैं उनको धन्यवाद करता हूं. वहीं पजांब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे किसानों के लंबे संघर्ष की जीत बताया है.
पीएम मोदी का किया धन्यवाद
कैप्टन अमरिंदर सिहं ने कहा, "यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कृषि कानून किसानों के खिलाफ थे, उन्हें वापस ले लिया है और किसानों से माफी भी मांगी है. मैं उनको धन्यवाद करता हूं. इससे ज्यादा कोई कुछ नहीं कर सकता है."
कृषि कानूनों की वापसी संघर्ष की जीत- चन्नी
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया है. साथ ही इसे किसानों के सबसे लंबे, शांतिपूर्ण संघर्ष की जीत बताया है. उन्होंने कहा, "तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला, सबसे लंबे, शांतिपूर्ण संघर्ष की जीत है, जिसकी शुरुआत पंजाब में किसानों ने की थी। अन्नदाता को मैं सलाम करता हूं."
'MSP से जुड़े मुद्दों पर बनेगी कमेटी'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दों पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ें