‘अब बिना मांगे BJP को राय नहीं दूंगा’, पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी से नाराज?
Captain Amarinder Singh: पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "मैंने बीजेपी कोई हंसी मजाक के लिए जॉइन नहीं की है, मैं सीरियस पॉलिटिशियन हूं."
Punjab News: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक वीडियो शेयर कर तंज कसा है, जिसमें लिखा है- 'अमरिंदर सिंह के दिल का हाल उन्हीं की ज़ुबानी'. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कैप्टन कह रहे हैं कि वह बीजेपी को पंजाब में बिना मांगे कोई राय नहीं देंगे.
इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "मैं 1967 से पंजाब की राजनीति में हूं. 2 बार मुख्यमंत्री, 1 बार मंत्री, 7 बार MLA और 2 बार MP रहा हूं. मुझसे बीजेपी विधानसभा सीटों या चुनावी रणनीति पर कोई बात नहीं की गई है." कैप्टन ने आगे कहा, "मैं एक सीरियस पॉलिटिशियन हूं, मैंने बीजेपी कोई हंसी मजाक के लिए ज्वाइन नहीं की है."
पंजाब सरकार पर भी बोला था हमला
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धान खरीद न होने पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा था. दरअसल, धान की खरीद और लिफ्टिंग को लेकर पंजाब के किसान सड़कों पर उतर आए. वे राज्य और केंद्र सरकार को विरोध कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को कैप्टन खन्ना की अनाज मंडी में पहुंचे थे. वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कैप्टन ने किसानों से भी बात की थी. वहीं उन्होंने कहा कि मुझे लोगों ने बताया कि सरकार धान नहीं खरीद रही. किसी को पैसा नहीं मिल रहा है जबकि केंद्र सरकार की तरफ से 44000 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. किसानों को पैसा दिया जाना चाहिए और धान खरीदा जाना चाहिए.
पूर्व सीएम ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के पास धान खरीद की कोई प्लानिंग नहीं है. मंडियों में स्टोरेज स्पेस भी नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसान, मजदूर और आढ़ती सब धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. आम आदमी पार्टी हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में धान की खरीद और उठाव बनी समस्या, केंद्रीय मंत्री ने हाइब्रिड बीज को ठहराया जिम्मेदार